Bihar Post Matric Scholarship 2022 आवेदन आज से शुरू : यहां से भर पाएँगे Online फॉर्म

Bihar Post Matric Scholarship 2022 आवेदन आज से शुरू : यहां से भर पाएँगे Online फॉर्म : बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में ही लिए जाएंगे। छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2022 के बारे में पूरी जानकारी। जैसे : Bihar Post Matric Scholarship Ke Liye Online Apply Kab Se Hoga, Bihar Post Matric Scholarship Online Form Kaise Bhare [How To Apply For Bihar Post Matric Scholarship Online Form 2022] जानेंगे विस्तार से कृपया इस पोस्ट में अंत तक बने रहें एवं Online आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में दिया गया है। Bihar Post Matric Scholarship 2022 Details इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत पिछले वर्ष यानी 2021 में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा की गई थी। जो कि पिछले तीन सत्रों 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के लंबित छात्रवृत्ति योजना के लिए किया गया था। इन पिछले 3 वर्षों में मैट्रिक पास हुए छात्र/छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का नया पोर्टल जारी किया, जिसके माध्यम से लाखों स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा और उन्हें छात्रवृत्ति राशि भी प्रदान की गई। इस पोर्टल के शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि बिहार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ दिया जा सके और इसके लिए उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल(NSP) पर भी आवेदन देने की आवश्यकता नहीं हो। शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में आयोजित भव्य समारोह में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस पोर्टल पर निबंधन व आवेदन के 1 माह के अंदर DBT के माध्यम से राशि लाभार्थी के खाते में चले जाएगी। Post Matric Scholarship Bihar 2022 Eligibility इस योजना के लाभ के लिए विद्यार्थी को केवल बिहार राज्य के निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस छात्रवृत्ति योजना के आवेदन हेतु अभ्यार्थी SC, ST, BC, EBC वर्ग के छात्र-छात्रा हो। इसके तहत बालक एवं बालिका दोनों को लाभ दिया जाएगा। Bihar PMS Yojana 2022 Required Documents बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी- आधार कार्ड आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता पासबुक निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र वार्षिक आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज़ फोटो How To Apply Online For Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2022 Post Matric Scholarship Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से शुरू किया जाएगा और 9 अक्टूबर 2022 अर्थात लगभग 1 महीने तक आवेदन चलने वाली है. इसके लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।इसका डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने का भी डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में दिया गया है। अब यहां हम जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज में ही अपने जाति के अनुसार SC & ST Students ClickHere To Apply और BC & EBC Students Click Here To Apply के विकल्प को चुनना होगा। फिर New Students Registration पर Click करके पूछी गई सभी जानकारी को भरकर SUBMIT कर देना है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात User I’d एवं Password प्राप्त होगा। अब वेबसाइट के होम पेज में वापस से आकर Login For Already Register के विकल्प पर जाना है। तत्पश्चात Students Login पर Click करके User I’d एवं Password को भरना है। जिसके फलस्वरूप आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब उसमें जानकारी को सही प्रकार से भर कर मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज की छाया प्रति स्कैन कर अपलोड कर देना है। अंत में आवेदन सफल होने पर उसका Print Out जरूर निकाल लें।

Comments

Popular posts from this blog

BSEB Bihar Board Class 12th Intermediate Exam Result 2025 ► Coming Soon

श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Question

Apply Online Click Here
row1 col 1 row1 col 2
row2 col 1 row2 col 2
row3 col 1 row3 col 2